लोकसंगीत प्रतियोगिता का आयोजन

मनोज नौडियाल

डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दिनांक 19 फरवरी 2024 को प्रचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देश में संगीत विभाग के विभागीय परिषद तथा IQAC के तत्वाधान में शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, तथा लोकसंगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य डॉ एम डी कुशवाह द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का प्रारम्भ किया गया। इसी के साथ विभाग प्रभारी डॉ चंद्रप्रभा भारती द्वारा प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ एम डी कुशवाह द्वारा अपनी स्वरचित कविता का वाचन किया गया, तथा छात्राओं को तथा विभाग प्रभारी को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी गयी।इसी के साथ हिंदी विभाग प्रभारी डॉ शोभा रावत तथा संगीत विभाग से डॉ चन्द्रिका जखमोला द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गयी। जिसमे शास्त्रीय संगीत में गरिमा प्रथम तथा आभाष सिंह द्वितीय तथा आकाश और दीपशिखा संयुक्त रूप से तृतीय तथा सृष्टि ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। तथा दूसरी प्रतियोगिता सुगम संगीत में दीपशिखा प्रथम, गरिमा और प्रवेश संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आभाष शिक्षा संयुक्त रूप से तृतीय तथा नितिज और अदिति संयुक्त रूप से सांत्वना स्थान पर रहे ,और लोक संगीत गायन प्रतियोगिता में दीपशिखा और हिमांशु रावत संयुक्त रुप से प्रथम, आभाष और आशा पोखरियाल संयुक्त रूप से द्वितीय, तथा गरिमा, शिक्षा, प्रवेश संयुक्त रूप से तृतीय तथा स्वर्णिमा और सृष्टि संयुक्त रूप से सांत्वना स्थान पर रहे। विभाग प्रभारी द्वारा छात्र छात्राओं को ऐसे है कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी गयी साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री अंकुश घिल्डियाल तथा विभाग में समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *