मनोज नौडियाल
कोटद्वार।पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के अंतर्गत कोटद्वार तहसील में उनकी ठगी रकम वापसी के आवेदन पत्र जमा करने के लिए काउंटर खुलवाने की मांग की है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में ठगी पीड़ित निवेशकों ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से 21 जुलाई 2023 को जारी शासनादेश के अनुसार पीड़ितों के भुगतान आवेदन जमा करवाने के लिए जिला स्तर पर सक्षम अधिकारी नियुक्त कर तहसील स्तर पर काउंटर खोले जाने थे, लेकिन अभी तक पौड़ी जिले में काउंटर नहीं खुल पाया है जबकि हरिद्वार ऊधम सिंह नगर में भुगतान काउंटर खोले जा चुके हैं। ज्ञापन में जिलाधिकारी से इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सुखदेव शास्त्री, गजे सिंह रावत, लक्ष्मी बिष्ट, रीना आर्य, कल्पना रावत, राजेंद्र कुमार और रीता रावत सहित अन्य निवेशक शामिल रहे।