सड़क बनाने को लेकर दिया शिकायत पत्र

मनोज नौडियाल

कोटद्वार।नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत पदमपुर सुखरौ वार्ड नंबर 20 के स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम में एकत्रित होकर नगर आयुक्त को वार्ड नंबर 20 श्याम लाल बगीचा में सड़क की दुर्दशा सही करने को लेकर शिकायत पत्र प्रेषित किया गया ।

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि हमारा मोहल्ला पदमपुर वाई- २० में आता है जो कि श्यामलाल बगीचा स्थिति नियर एस ० जी० आर. आर. पैरा मेडिकल कोलज) के अन्तर्गत आता है जलभराव की समस्या इस प्रकार से है कि अतिक्रमण के कारण सरकारी नहर बंद हो गई है जिसके कारण जले भराव की समस्या उत्पन्न हो रही हैं इसके कारण सभी को परेशानिया हो रही है. अत, आपसे निवेदन इस प्रकार से है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाया।इस मौके पर बीना देवी, सोनाली,कुशुम लता, संगीता, रजनी,विभा रतूड़ी,रेनू, गुडडी देवी, दीपा देवी,कुन्ती देवी, मुन्नी देवी, सरोज, पार्वती,रीना देवी, शाकम्बरी देवी, प्रसन्ना रावत, लक्ष्मी रावत,ऊषा देवी,आशा नेगी,गीता नेगी, कुशुम नेगी,शोभा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *