राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 33 छात्र-छात्राओं को डी बी टी दारा मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की गई

मनोज नौडियाल
जयहरीखाल।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 33 छात्र-छात्राओं को डी बी टी दारा मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। खाते मे धनराशि आते ही विधाथियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्राचार्य प्रो. लवनी राजवंशी ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार 2023-24 में संस्थागत विधाथियों को उनकी पूर्व कक्षा के अंकों के आधार पर मेधावी छात्रवृत्ति हेतु चयन किया गया है।
डाॅ कमल कुमार नोडल अधिकारी समर्थ के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत जयहरीखाल महाविद्यालय से प्रथम चरण में स्नातक स्तर पर 16 एवं स्नातकोत्तर हेतु17 विधाथियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। यूजी में कार्तिक बौठियाल,अनुजा तनीषा,मोनिका,कविता, नवनीत सिंह, श्रेया प्रथम रहे तथा पी. जी. में शालिनी रौतेला, संजना,नीलम मोहित नेगी प्रथम रहें।
छात्रवृत्ति प्रभारी डाॅ गुंजन आर्य ने कहा कि स्नातक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हेतु क्रमशः रू 3000/, 2000/-1500/-तथा पी. जी. में रू 5000/-,रू 3000/-,रू2000/- की दर से छः माह की प्रथम किश्त महाविद्यालय ने डी बी टी से उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।समिति सदस्य डाॅ अजय रावत, डॉ वरूण कुमार, नीना शर्मा, राजीव रजवार ने उक्त काम में सहयोग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति से अन्य छात्र-छात्राऐं भी प्रेरित होकर और अधिक अंक लाने के लिए मेहनत करेगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने विधाथियों को कक्षा में निरन्तर उपस्थिति के साथ अधिकतम अंक लाने हेतु प्रोत्साहित किया।एलुमनाई अध्यक्ष अनुज खण्डेलवाल, पी टी ए अध्यक्ष जयपाल रावत ने छात्रवृति प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष महाविद्यालय की आठ पी जी छात्राओं में प्रत्येक को रू35000/- की छात्रवृत्ति ऋषि मिलन खोसला फाउंडेशन ने प्रदान की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *