मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवा संवाद- इंडिया /2047 कार्यक्रम आयोजित
कोटद्वार।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवा संवाद- इंडिया /2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा युवा छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।तत्पश्चात कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय था-, “2047 में मेरे सपनों का भारत तथा भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय -“भारत को विस्तृत राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका” भाषण प्रतियोगिता में में नौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर प्रज्वल (बीकॉम 4thसेम )द्वितीय स्थान पर आभास ,(बीए फोर्थ सेम) तृतीया स्थान पर धरा रावत (बीकॉम थर्ड ईयर) एवं सांत्वना स्थान पर क्षितिज नेगी (बीएससी 4th सेम) रहे ।इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गौरव (बीए 4सेम) द्वितीय स्थान पर बादल चौधरी ,,(बीए फोर्थ सेम ) एवं तृतीय स्थान पर आशी रही ।
निर्णायक के रूप में डॉ अजीत कुमार, डॉक्टर नवरत्न सिंह, डॉक्टर चंद्रप्रभा भारती, डॉ संदीप कुमार, डॉक्टर भगवत रावत ,डॉक्टर अंशिका बंसल रहे। कार्यक्रम के प्रथम पड़ाव में युवा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वाणिज्य विभाग के डॉक्टर एस के गुप्ता ने अपने वक्तव में कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में तभी खड़ा किया जा सकता है जब भारत का प्रत्येक नागरिक ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तदोपरांत राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉक्टर संत कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवियों को भी विकसित भारत में सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल पटवाल जी ने अपने वक्तव्य में युवाओं का मनोबल बढ़ाया एवं एनएसएस के माध्यम से समाज में किस प्रकार कार्य किया जा सकता है गहनता से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की संकल्पना के लिए हमें महाविद्यालय स्तर पर योगदान देना होगा विकसित भारत के सपने को साकार करना किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं बल्कि यहां प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है । उन्होंने अपने उद्बोधन में “मोदी 20/ ड्रीम्स मीट डिलीवरी” किताब पर भी चर्चा की ।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल ने किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि 2047 में भारत का स्वरूप क्या होगा को गहनता से समझाया तथा कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता चौहान ने इस प्रकार के कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का धन्यवाद दिया तथा युवा संवाद इंडिया 2047 के लिए सीढ़ी का कार्य कर रहे पंच प्रण को विस्तार में समझाया तथा छात्र-छात्राओं को देश के प्रति अपने मूल कर्तव्य के प्रति जागरूक किया अंत में सफल कार्यक्रम संपन्न होने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉक्टर एमडी कुशवाहा, डॉक्टर आशा देवी, डॉक्टर पीएन यादव, डॉक्टर बी सी शाह, डॉक्टर सुशील बहुगुणा, डॉक्टर प्रवीण जोशी एनएसएस इकाई के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।