मनोज नौडियाल
एकेश्वर/कोटद्वार ।क्षेत्र पंचायत को विकासखण्ड एकेश्वर मैं क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख श्री नीरज पाथरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बहुत सारे मुददों पर चर्चा हुई।P.M.G.S.Y की जो भी सड़कें बनी है। या बन रही है उनकी गुणवत्ता पर सवाल पूछ गए विजोली के प्रधान श्री तेजपाल पवार का कहना था कि जो रोड उनके क्षेत्र में P.M. G.S.Y द्वारा बनाई जा रही है उस रोड की गुणवत्ता बहुत खराब है उन्होंने कहा कि अगर वह रोड की गुणवत्ता सही नहीं रहेगी तो वह धरने पर बैठेंगे।पेयजल, विद्युत विभाग व उद्यान विभाग पे विस्तृत चर्चा की गई जिन विभागों में कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौजूद नहीं तो प्रमुख जी के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को आदेशित किया गया कि उनके खिलाफ कार्यवाही हो सदस्य जिला पंचायत सीमा सजवाण जी ने विद्युत विभाग से विद्युत पोलो की मांग की।
बैठक में प्रभारी तहसीलदार दलवान सिंह सहाब खण्ड विकास अधिकारी श्री डी० पी० एस नेगी, कनिष्क प्रमुख दिशार्थ नेगी सदस्य जिला पंचायत सदस्य एकेश्वर कोटा सीमा सजवाण साहब, खण्ड विकास अधिकारी जी कनिष्क प्रमुख की जिला पंचायत एकेश्वर सदस्य सजवाण जी प्रधानगण क्षेत्र पंचायत सदस्य जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।