मनोज नौडियाल
कोटद्वार।पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से आजाद हिंद फौज का गठन कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनके जादुई और अद्भुत नेतृ अगला कौशल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नई जान डाली। उनके द्वार लेख देश की आजादी के लिए दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए और उनको नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाया जाता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, और चलो दिल्ली जैसे नारे दिए, जिन्होंने युवाओं में प्ररेणा भरने का कार्य किया। साथ ही आजाद हिन्द फौज का गठन कर देश की आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि देश हमेशा उनके योगदान का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह रावत, पुष्कर सिंह, श्रीकांत नौंगांई, देवेंद्र नेगी, संजय असवाल और सी पी धूलिया आदि थे।