मनोज नौडियाल
हल्द्वानी।सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षःडॉ. रेनू शरण ने प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर प्रभु श्रीराम जी के परिवार के समक्ष माल्यार्पण, फूलवर्षा,दीपप्रज्वलितकर ,बहनों संग संकीर्तन कर मनाया प्राण प्रतिष्ठा का पर्व ।अस्थायी कार्यालय चौपला चौराहा स्थित सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट में आज धूमधाम से रामलला प्राणप्रतिष्ठा का पावन पर्व पूर्ण विधिविधान से हर्ष उल्लास से सभी मात्रशक्तियों ने संकिर्तन किया ,मनमोहक प्रभुराम नाम की प्रस्तुति दी।डॉ.रेनू शरण ने इस अवसर पर भारत सरकार का धन्यवाद प्रेषित कर कहा कि आज 500 वर्षों की मनोकामना पूर्ण हुई।सनातन संस्कृति, धार्मिक आस्था के प्रति भव्य, नव्य, भक्ति मय पूर्ण अयोध्या ही नहीं संपूर्ण विश्व में दीवाली की तरहा सभी जीवों में पूनः प्रभु श्रीराम बसे है जो साक्क्षात सजीव देखने को पुनः प्राप्त हुई।इस अवसर पर ट्रस्ट कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव, और आनंदोत्सव की रोशनी से जगमगाते हुए मनाया।
सभी सम्मानित मात्रशक्तियों ने प्रभु श्रीराम जी की महिमा का गुणगान किया।बच्चों ने श्रीराम,सीता जी,लक्ष्मण और हनुमानजी के रूप की झांकी सजाई गई।श्रीराम की महिमा के विषय में डॉ.रेनू ने विस्तार से बताया ।सजी हुईं सभी झांकी पर पुष्प वर्षा कर मंगल टीकाकर ,जय श्रीराम की ध्वज रेली के साथ जय श्रीराम का उध्घोश किया। सभी प्रभु श्रीराम भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं और बधाई दी।इस खुशी के अवसर पर प्रसाद वितरण कर महिलाओं को सोलह श्रंगार भेट स्वरूप सभी बहनों को प्रदान किये।इस अवसर पर सचिव धीरज शरण,राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्का रस्तोगी, महामंत्री कंचन पांडे, मीरा, सरिता, दीपा , ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन तथा शहर के तमाम लोग मौजूद रहे।