मनोज नौडियाल
13 जनवरी 2024 कण्व घाटी कोटद्वार : स्वामी राम हिमालय अस्पताल जौली ग्रांट द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्व घाटी में रक्त दान का शिविर आयोजित किया गया। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत कुकरेती जी द्वारा समस्त टीम एवम् सभी रक्त दाताओ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वयं प्रधानाचार्य श्री रमाकांत कुकरेती जी द्वारा रक्त दान देकर सुंदर पहल की गई।
इस शिविर में कुल 175 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया था लेकिन केवल 119 लोगों द्वारा ही रक्त दान किया गया, क्योंकि टीम के पास केवल 120 लोगों के लिए ही बेग थे जिसमे से एक बैग खराब हो गया था।
इस अवसर पर गेंद मेला समिति के अध्यक्ष विकास कुकरेती, गौरी कुकरेती, मनीष केश्टवाल, अध्यापक मनोज कुमार, मनोज भंडारी, प्रणिता कंडवाल, परितोष रावत, हिमांशु दिवेदी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गेप्स के संस्थापक आर बी कंडवाल ने दूरभाष पर प्रधानाचार्य श्री रमाकांत कुकरेती जी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।