सह प्रभारी डॉक्टर जयपाल चौहान ने ली कोटद्वार में समीक्षा बैठक

मनोज नौडियाल

सांगठनिक जनपद कोटद्वार में आयोजित समीक्षा बैठक में आज जिला सह प्रभारी डॉक्टर जयपाल चौहान ने कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, बैठक में जिलाधक्ष वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं आम कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा की उन्होंने बताया की वर्तमान समय में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रत्येक जनपद स्तरीय पदाधिकारी प्रतिभा करें सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निवारण करें और आगामी 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती कार्यक्रम को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाए अपने-अपने बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें और प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम सुनकर सरल ऐप पर डाउनलोड करें।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉक्टर जयपाल चौहान ने जनपद पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति ली साथ ही मंडल अध्यक्षों को बूथ सशक्तिकरण,मंडल टीम, पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रभारी, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा , ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी का सत्यापन करें, साथ ही सभी जनपद स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बूथ स्तरों पर जाकर प्रवास करें साथ ही नए लोगों को जोड़ जोड़े,
बूथ अध्यक्ष के पास एक रजिस्टर होगा जिसमें बूथ स्तर के तमाम कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की हाजिरी लगेगी तथा जिले या प्रदेश स्तर के पदाधिकारी द्वारा हाजिरी का सत्यापन किया जाएगा, नमो एप डाउनलोड कर कम से कम 10 लोगों से भी नमो ऐप डाउनलोड करवाना है, किसी भी योजना से लाभ ले रहे लाभार्थी के साथ एक सेल्फी अपलोड करना है जिन मंडलों में सत्यापन का कार्य अधिक अभी शेष है वह तुरंत सत्यापन करवाएं और पार्टी को मजबूत बनाएं।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री नवनीत राजपूत, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह रावत, राकेश देवरानी,जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, जिला युवा मोर्चा शांतनु रावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल रावत, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह आर्य अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नूरुद्दीन, विजयानंद पोखरियाल, गजेंद्र सिंह रावत,जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी ऋषि कंडवाल, प्रदेश सदस्य जगमोहन सिंह रावत, अनीता आर्य, सुलेखा गौड,मीनाक्षी चौधरी, अनीता गौड, मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट,शशि कुमार ध्यानी,मनोज पांथरी, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया राजाराम डोबरियाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *