महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही: प्रमुख राणां

 

द्वारीखाल में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ

कोटद्वार(दैनिक हाक)। युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वारीखाल में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में महिला मंगल दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी नाटकों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी।
मंगलवार को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट के निर्देशन में विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा कि इस युवा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से हमारी मातृशक्ति को मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। आज हमारी मातृ शक्ति हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखा रही है।
आयोजित कार्यक्रम में 62 महिला मंगल दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। लोकगीत में महिला मंगल दल भलगाॅव डाडामण्डी ने प्रथम स्थान, बिरमोली ने द्वितीय व बल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में रिंगवाडगाॅव प्रथम, ग्वीनबडा द्वितीय, बल्ली तृतीय स्थान पर रहा। एकांकी नाटक में रिंगवाडगाॅव प्रथम, ग्वीनबडा द्वारीखाल द्वितीय व लंगूरी तृतीय स्थान पर रहा। ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त महिला मंगल दलों को अपनी तरफ से एक -एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन सतीश चन्द्र शर्मा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयदीप सिह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *