मनोज नौडियाल
रिखणीखाल।विकासखण्ड मुख्यालय में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया,जिसमें रिखणीखाल ब्लॉक के प्रथम व्यक्ति आदरणीय मनोहर लाल देवरानी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर रिखणीखाल खण्ड विकास अधिकारी सुयाल , युवा कल्याण अधिकारी इमरान , कृषि अधिकारी , विकासखंड मुख्यालय के सभी अधिकारीगण, बयेला तल्ला,भयांसू, जुकनिया,घोटला, कंडिया, गुठेरता, अकरोड़ा,टकोली,के सम्मानित प्रधान जी भी मातृ शक्ति का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए। मेरी मातृ शक्ति लगभग 25 महिला मंगल दलों के द्वारा अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया, जिसमें पारम्परिक लोकगीत में प्रथम स्थान ग्राम पंचायत बयेला तल्ला व पारम्परिक लोकनृत्य में मैंदनी व एकांकी नाटक में सिरवाना प्रथम स्थान पर रहे।