हंस क्लिनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र रोग मरीजों का उमड़ा जनसैलाब

मनोज नौडियाल

पांचवे दिन 587 हंस क्लिनिक कोटद्वार व 415 मरीजों ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में उठाया नेत्र महोत्सव कैंप का लाभ

कोटद्वार में देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में आयोजित हो रहे निशुल्क नेत्र महोत्सव 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक सात दिवसीय नेत्र महोत्सव के पांचवे दिन मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। नेत्र महोत्सव के पांचवे दिन दोनो जगह मिला 1002 कर मरीजों ने पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का परामर्श लिया। नेत्र रोग क्लिनिक में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा रवि ने हंस क्लिनिक कोटद्वार और डा नितिन मुकेश हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में

l सभी मरीजों की आंखों की आंखों जांच की। जांच में 301 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा जांच कर 896 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। हंस क्लीनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र महोत्सव अगले दो दिन और चलेगा। आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर नेत्र महोत्सव का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *