ज्योतिष परामर्श एवं विद्वान सम्मान समारोह ज्योतिषामृतम – 2023 का आयोजन आयोजित

मनोज नौडियाल

राजस्थान/जयपुर/अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग एवं वशिष्ठ ज्योतिष एवं वैदिक अनुसंधान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध ठिकाना मंदिर गोविंद देव जी धाम जयपुर राजस्थान में दो दिवसीय (13 व 14 दिसंबर 2023) में ज्योतिष परामर्श एवं विद्वान सम्मान समारोह ज्योतिषामृतम – 2023 का आयोजन किया गया…

.
आचार्य ओमनारायण त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में फैली ज्योतिष को लेकर भ्रांतियों को दूर करना एवं ज्योतिष विज्ञान के गूढ़ रहस्यों को समझना और उसे दैनिक जीवन में प्रयोग में लाकर जीवन को सफल बनाना….. प्रथम दिन 13 दिसंबर को आम लोगों ने अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं और उसके उपायों के बारे में जाना …..1000 से ज्यादा लोगों ने इस परामर्श में अपना पंजीकरण कराया व इसका लाभ उठाया …..
पंडित श्रीराम शास्त्री ने कहा कि हम ज्योतिष व कर्मकांड एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर वर्ष यह आयोजन करके सर्व समाज को वेद और ज्योतिष के बारे में अवगत करवाते हैं…..
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष बजाज ने बताया कि हम भारत और भारत से बाहर भी आयोग के पदाधिकारी गरीब , अनाथ व असहाय लोगों की मदद व उन्हें न्याय दिलवाने का कार्य करते हैं….
इस आयोजन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एच एम रावत , जयपुर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, डॉ संतोष बजाज, डॉ कैलाश भट्ट, ओमप्रकाश त्रिपाठी, ताराचंद शर्मा, राजेश मिश्रा, पंडित रमेश जोशी, सुजित शर्मा, दिलिप अवस्थी , विष्णु भारद्वाज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *