मनोज नौडियाल
खटीमा।विकास खंड खटीमा की कवियत्री व समाज सेवी बसंती सामंत ने मरणोपरांत देह दान का संकल्प लिया है उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में मरणोपरांत देह के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, बसंती सामंत का कहना है कि उनका बचपन से यह सपना था कि उनके जाने के बाद भी कोई उनकी आंखों से यह दुनिया देख सके, उनके ह्रदय से कोई फिर से धड़क सके,आज उनका यह सपना साकार हुआ है, बसंती सामंत द्वारा समय समय पर ज़रूरत मंद को सहायता दी जाती है अनाथ बच्चों की शिक्षा, अनाथाश्रम हेतु सहायता व ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की स्थिति में सुधार हेतु वो सदैव तत्पर रहती हैं, उनके किये कार्यों की वजह से उन्हें IFSA द्वारा “दी सुपर वुमन”2021 का अवार्ड भी मिल चुका है,साहित्य के क्षेत्र में भी वह सक्रिय होकर अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं ।