मनोज नौडियाल
जिरकपुर / पंजाब । लक्ष्य वेलफेयर जाब । लक्ष्य एजुकेशन फांउडेशन के तत्वाधान किशनपुरा, बच्चों की पाठशाला में आज श्रीमती पूजा अग्रवाल, यश सिंघल, श्री चक्रवर्ती, श्री एन० के० सिंघल, वेदं गोयल व अमित गोयल, अरुण कुमार वढेरा अन्य गण्यमान्यों अतिथि पधारे व लक्ष्य एजुकेशन फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर डा अनुपमा वर्मा अंजना नेगी,श्रीमती शिप्रा जैन, श्रीमती रेखा सुनील राजकुमारी सपरिवार सम्मिलित थे।इस अवसर पर पाठशाला के विद्यार्थियों को बूलन स्वेटर प्रदान किये गये और साथ ही बच्चों को ‘प्लास्टिक हटाओ देश, बचाओ’ विषय पर जानकारी दी गई जिससे विद्यार्थी जागरुक हुए ओर उन्होंने शपथ ग्रहण लेते हुए कहा की अपने आसपास प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे और प्रकृति की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। सभी विद्यार्थी बहुत उत्साहित थे और उन्होंने अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए माल्यार्पण की ओर नृत्य आदि प्रस्तुत किया। छात्रों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के माता- पिता भी शामिल हुए। लक्ष्य एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से यह एक और सकामयाबी का प्रयास सफल रहा।
अति सराहनीय।