कोटद्वार – आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक गोष्ठी का आयोजन मोटाढाक में किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरुष’ के गुरु (शिक्षक) वयोवृद्ध श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं को “एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान” से सम्मानित किया गया, सम्मान स्वरुप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किये गए। वृद्धावस्था के कारण यहसम्मान शास्त्री जी के आवास पर जाकर ही उनको प्रदान किया गया ।सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं ‘शास्त्री’ जी एक आदर्श शिक्षक रहे हैं (इंटर कालेज मोटाढाक) व वह मेरे प्रेरणास्रोत हैं ।श्री बीर सिंह ने कहा कि शास्त्री जी सरल, सौम्य,सहज व सबको समता का मार्ग दिखाने का कार्य करते हैं, उम्र के इस पड़ाव में भी वे सबको भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देते हैं ।शास्त्री जी ने कहा कि सुरेन्द्र लाल आर्य जैसे शिष्य मेरी पूंजी हैं, एक दशक पूर्व भी वे अपने गुरुजनों के सम्मान में कृतज्ञता सम्मान समारोह आयोजित कर सभी जीवित शिक्षकों व मरणोपरांत भी सम्मानित कर चुके हैं , जो गुरु – शिष्य परंपरा को मज़बूती प्रदान करती है ।गोष्ठि की अध्यक्षता ट्रस्टी श्री बीर सिंह ने व संचालन ट्रस्ट के महासचिव कै. पीएल खंतवाल (सेनि) ने किया । गोष्ठी मे सुरेन्द्र लाल आर्य, वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव श्री रिपुदमन बिष्ट, श्री जनार्दन ध्यानी, श्री विनोद नेगी, कैप्टन पीएल खंतवाल, नरोत्तम शर्मा ,श्रीमती सुनीता बिष्ट (पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री) व पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे ।