डॉक्टर पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय फिलेटली के संदर्भ में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिकाओं के उज्जवल भविष्य एवं सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कोटद्वार डाकघर से मुख्य डाकपाल श्री महेश चंद्र देवरानी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। आपने अपने उद्बोधन में इस प्रकार की योजनाओं के लाभ बताए और कहा कि आप इस खाते में बचत करके अपनी बालिकाओं के लिए भविष्य की आर्थिक योजना बना सकते हैं। बेटियों को सशक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजक एवं वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रीति रानी ने अपने विस्तृत व्याख्यान में कहा कि बालिका समृद्धि योजना को पहले हम अपने घर से शुरू करें। समाज के सभी वर्गों तक इस योजना को पहुंचाए और सभी को इस खाते के बारे में जागरूक करें। उत्तराखंड सरकार के द्वारा 21000 खातों को खोलने का जो लक्ष्य रखा गया है तभी वास्तविक रूप में वह साकार हो पाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा उन्हें सशक्त बनाओ विचारधारा पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्य को जीवन का सर्वोत्कृष्ट काम बताया। उन्होंने बहुत ही सुंदर शब्दों में अपनी छोटी सी कविता के माध्यम से एक बहुत बड़ा संदेश समाज के सामने रखा। कार्यशाला में अन्य वक्ताओं में प्रो. प्रेम नारायण यादव, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. हीरा सिंह आदि ने अपने-अपने वक्तव्य से उपस्थित छात्र-छात्राओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। छात्रों में कु. दिया, कु. फरहा, कु. माही बंसल, कु. ईशा बिष्ट आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ जुनीष कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से छात्राओं के जीवन को उज्जवल बनाया जा सकता है। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर छात्र/ छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *