आज जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू की न्याय पंचायत पोखरी का बहुउद्देशीय शिविर ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा ने की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इस पहल से ग्रामीणों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो रहा है तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी शिविर एवं अधिशासी अभियंता निर्माण खंड रीना नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 24 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से 238 पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही शिविर में 11 के जन्म प्रमाण पत्र, 01 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और 6 के परिवार रजिस्टर में संशोधन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पात्र लाभार्थियों के आवेदन मौके पर ही स्वीकार कर निस्तारित किए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नितिन रावत, तहसीलदार दीपक भंडारी, सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद रेवाड़ी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पंकज मैंदोली, एडीओ पंचायत कुंदन पुंडीर सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।