श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार का 50 सदस्यो का दल प्रयागराज संगम,विन्ध्यवासिनी माता मंदिर, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, पावन अयोध्या धाम के दर्शन कर सकुशल कोटद्वार पहुँचा

श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार के 50 सदस्यो का दल विभिन्न धामो की यात्रा कर सकुशल कोटद्वार पहुँचा। जानकारी देते हुए श्री बालाजी मन्दिर यात्रा के प्रमुख सुशील भाटिया ने बताया कि 19 नवम्बर दिन बुद्धवार को चार दिवसीय यात्रा दोपहर 01 बजे श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार मे श्री बालाजी महाराज को दरखास्त लगाकर 50 सदस्यो का दल बस से पवित्र प्रयागराज संगम स्नान, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,माता विन्ध्यवासिनी और प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया।

सुशील भाटिया ने बताया कि प्रयागराज पहुँच कर त्रिवेणी संगम मे स्नान कर बड़े हनुमान जी के दर्शन करके मिर्जापुर स्थित शक्तिपीठ माता विन्ध्यवासिनी के दर्शन कर रात्रि विश्राम काशी विश्वनाथ मे किया।21 नवम्बर को प्रात सारनाथ के विभिन्न मन्दिरो के दर्शन कर दोपहर को बाबा काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना की,नाव से अस्सी घाट के दर्शन कर उसके बाद नमो घाट पर गंगा आरती कर काल भैरव मंदिर के दर्शन कर रात्रि विश्राम बनारस मे किया।22 तारीख प्रातःकाल अयोध्या नगरी के लिए प्रस्थान किया।अयोध्या पहुंच कर सभी भक्तजनो ने सरयू नदी मे स्नान कर हनुमान गढ़ी मे हनुमान बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।

इसके बाद सभी भक्तजन श्री राम मंदिर मे प्रभु श्रीराम की मनमोहनी मूरत के दर्शन कर माथा टेककर सभी प्रदेश वासियो के लिए सुख शान्ति की कामना करके सीता रसोई, कनक भवन,दशरथ महल, बड़े हनुमान जी आदि स्थलो के दर्शन कर वापसी कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर श्री बालाजी दर्शन यात्रा के प्रमुख सुशील भाटिया,मोनिका भाटिया,सुखम भाटिया,आदित्य भाटिया,राहुल गुप्ता,प्रेम सिंह, मोहन सिंह रावत मंडली की अध्यक्षा नीलम कुकरेती,ऊषा मेहरा,मालती बनियाल,जम्बू देवी,गौरा देवी,सविता,रूपा बिष्ट, रेखा रावत, देवेश्वरी रावत, सुमित्रा रावत, बंसती,कल्पेश्वरी भट्ट, बंसती रावत,कमल ,विमला,सीता,झावा भण्डारी,रेखा,शकुंतला, प्रिया बिष्ट, लता,विमला धूलिया,कौशल्या, शोभा,बंसती नेगी,सुमन,ऊषा देवी,मीनाक्षी, देवेन्द्र नेगी,शोभा देवी ,रूद्रपुर से आयी शालिनी,इन्दू, पावनी,ईस्कन्धा,गौरीक हरिद्वार से आयी शिव मोटर्स की बस के चालक सरदार गुरूसेवक सिंह, हेल्पर अंकित नौटियाल, कारीगर आशु तोमर,बह्मा शंकर आदि सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *