एनयूजे उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय बैठक में ‘हौसलों की उड़ान’ को और भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय बैठक आज शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के वार्षिक कार्यक्रम ‘हौसलों की उड़ान’ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम को इस वर्ष और अधिक भव्य स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने की। उन्होंने कहा कि संगठन की स्थापना केवल पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए की गई थी। उन्होंने कहा कि यदि समाज विशेषकर दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं को सम्मान दिया जाए, तो उनकी सफलता और मनोबल दोनों बढ़ते हैं।

जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या ने बताया कि संगठन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि संगठन अन्य संस्थाओं से अलग अपनी सामाजिक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि एनयूजे पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय है और विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन देने का कार्य निरंतर जारी है।

जिला महामंत्री मुकेश कुमार सूर्या ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थापक त्रिलोक चन्द्र भट्ट की पहल पर कई मृतक आश्रित पत्रकार परिवारों को सरकारी सहायता दिलाई जा चुकी है, जिससे संगठन की विश्वसनीयता और मजबूत हुई है।

बैठक में मुख्य रूप से त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सुदेश आर्या, मुकेश सूर्या, प्रमोद कुमार,  नवीन चन्द्र पाण्डेय, विनोद चौहान, प्रभाष भटनागर, सुनील शर्मा और सूर्या सिंह राणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *