थलीसैंण के जसपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 को

जसपाल नेगी
पौड़ी। स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 9 नवंबर को थलीसैंण ब्लाक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जसपुर में 10वें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के साथ ही मुफ्त दवाईयां वितरित की जाएंगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि 9 नवंगर को स्व.सुमित्रा देवी(ग्राम लिंगुड़िया) की याद में दसवां निशुल्क आयोजित किया जाएगा। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जसपुर में होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया कि शिविर में निशुल्क जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ जांच, ब्लड शुगर, एसपीओटू फेफड़ों की जांच, आंखों की जांच, खून जांच, हडडी रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच, बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच, लिवर की जांच की जाएगी। बताया कि शिविर में आधुनिक मशीनों से सभी टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही मुफ्त दवाईयों का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *