कोटद्वार, 8 अक्टूबर। श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति, कोटद्वार का 50 सदस्यीय श्रद्धालु दल माता वैष्णो देवी के दर्शन कर बुद्धवार को सकुशल कोटद्वार पहुँचा। यात्रा दल का नेतृत्व समिति के प्रमुख सुशील भाटिया द्वारा किया गया।
भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूबर को हरिद्वार से रेल रद्द होने के कारण सभी भक्तों ने बस द्वारा यात्रा आरंभ की। उसी दिन दोपहर में श्री बालाजी महाराज से आशीर्वाद लेकर दल ने कोटद्वार से प्रस्थान किया और 4 अक्टूबर की सुबह 7:30बजे कटरा पहुंचा।
।
मौसम खराब होने की वजह से श्राइन बोर्ड द्वारा 5, 6 व 7 अक्टूबर के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई थी, परंतु उसी दिन दोपहर 10:30 बजे भक्तों ने निहारिका कॉम्प्लेक्स से तैयार होकर जयकारों के साथ पैदल यात्रा आरंभ की। शाम 4 बजे सभी भक्तजन भवन पहुँच कर माँ वैष्णो देवी के पावन दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की।
भक्तजनों ने रोपवे सेवा बंद होने के कारण पैदल यात्रा कर भैरो बाबा के दर्शन भी किए। 5 अक्टूबर को धर बाबा व भूमिका मंदिर के दर्शन कर वहाँ कीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्रद्धालु दल ने रियासी जिले में स्थित चामुंडा माता मंदिर, सियाड़ बाबा, धनसर बाबा और नौ देवी गुफा मंदिर के दर्शन किए।
शिवखोड़ी यात्रा स्थगित होने पर दल ने जम्मू की ओर प्रस्थान किया। वहाँ कोल कढ़ोली माता, तिरुपति बालाजी, हरि पैलेस व रघुनाथ मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद रात्रि में रेल द्वारा नजीबाबाद होते हुए 8 अक्टूबर की सुबह सभी श्रद्धालु सकुशल कोटद्वार वापस लौटे।
यात्रा को सफल बनाने में यात्रा दल में सुशील भाटिया,सुनील अग्रवाल, सतेश्वरी गुसाई,सुनीता ध्यानी,विधाता,सुमन,पूनम,कुसुम पटवाल, सुलोचना,नत्थी,बाल मुकुल ध्यानी,दिनेश,देवेन्द्र,मुन्नीदेवी,गोदाम्बरी देवी,संगीता,जमोत्री गुसाई, उर्मिला,देवेश्र्वरी,वसुधा देवी,मालती भण्डारी,आशा रावत, माधुरी रावत,अनुसूया, रिताम्बरी बीरा देवी,रेखा रमोला,प्रेमा,सुमन्ती, शीला,माहेश्वरी,अनीता,भारती,गीता शाह,कविता,ललिता रावत, चन्द्रपाल, काजल,शौर्य, लखन सिंह, मनोहरी,सालिक,संतोषी, गीता रावत आदि भक्तजन सम्मिलित रहे।