श्रीनगर गढ़वाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज विकास खण्ड खिर्सू के ब्लॉक मुख्यालय में एक भव्य स्वच्छता शपथ एवं सफाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अधिकारियों,कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं,बल्कि जीवनशैली बनेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक शपथ से हुआ जिसमें कहा गया कि हर घर,आंगन,सड़क और सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखा जाएगा। खुले में शौच मुक्त समाज,कचरे का सही निस्तारण और जल स्रोतों की सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी। शपथ के उपरांत ब्लॉक मुख्यालय के परिसर से लेकर टैक्सी स्टैंड तक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान किया और लोगों को जागरूक किया। ब्लॉक प्रमुख खिर्सू अनिल भण्डारी ने इस अवसर पर कहा स्वच्छता केवल दिखावे के लिए नहीं,बल्कि हमारे जीवन की आवश्यकता है। जब तक हम इसे आदत नहीं बनाएंगे,तब तक स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं होगा। खिर्सू ब्लॉक को हम सभी मिलकर एक आदर्श स्वच्छता मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे। वहीं खण्ड विकास अधिकारी हरेंद्र कोहली ने कहा स्वच्छता निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन केवल कुछ मिनट भी स्वच्छता को समर्पित करे तो पूरे समाज की तस्वीर बदल सकती है। हमें मिलकर यह जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कुंदन सिंह पुंडीर,ज्येष्ठ प्रमुख नितिन रावत,कनिष्ठ प्रमुख बरदासी देवी,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बलवीर सिंह नेगी व ज्योति,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनाक्षी एवं सोनम,सहायक लेखाकार किरण धस्माना,क्षेत्र पंचायत सदस्य रानी रावत,ग्राम पंचायत ग्वाड़ की प्रधान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी और ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी सामूहिक रूप से स्वच्छता का संकल्प लिया और इसे जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का भरोसा दिया। स्वच्छता है अपनानी,स्वस्थ जीवन है पानी,गंदगी हटाओ-बीमारी भगाओ,खुले में शौच बंद करो,स्वच्छ समाज का छंद करो,स्वच्छता अपनाओ,बीमारियां दूर भगाओ,साफ गांव-स्वस्थ गांव,यही है हमारा स्वाभिमान,कूड़ा इधर-उधर न फैलाओ,डस्टबिन में डालो,स्वच्छता है सेवा,यही है देश की महावेदा। आज खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय से उठी स्वच्छता की यह अलख निश्चित ही आने वाले दिनों में हर गांव और हर घर तक पहुंचेगी। जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता को आदत नहीं बनाएगा,तब तक यह मिशन अधूरा है। लेकिन खिर्सू ब्लॉक की यह पहल इस बात का संदेश दे रही है कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से ही सुखद जीवन संभव है।