लैंसडौन। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में हिंदी दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में हिंदी कविता व भाषण से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने कविता, दोहे, संस्कृत श्लोक, छंद और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय में 7 से 14 सितंबर तक हिंदी सप्ताह भी आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति लगाव उत्पन्न करना, शुद्ध लेखन, शुद्ध उच्चारण तथा पठन कौशल को विकसित करना रहा।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में भाषाओं की फुलवारी हैं हम, जगह-जगह पर मातृभाषा की क्यारी हैं हम। हिंदी भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्र की एकता का सूत्र है। विश्व स्तर पर हिंदी का विशेष स्थान है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए