कोटद्वार। शुक्रवार वार्ड नंबर-पांच लकड़ीपड़ाव, पनियाली तल्ली के लोगों ने उनके वार्डों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाने की मांग को लेकर उपभोक्ता यूपीसीएल कार्यालय, कोटद्वार पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
शुक्रवार को पार्षद विपिन डोबरियाल, नीरूबाला खंतवाल व नाजमीन के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल पहले से कई गुना अधिक आ रहे हैं, जिससे गरीब परिवारों की स्थिति और खराब हो रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि रिचार्ज खत्म होते ही वे अंधेरे में रहने को विवश हो जाएंगे।कई घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं और उनके बिल पुराने मीटरों की अपेक्षा बहुत अधिक आ रहे हैं।
स्मार्ट मीटर लगने के बाद जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने जनहित में स्मार्ट मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर पुराने मीटर लगाने की मांग की है। ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं मीटरों की जांच की है और बिल बिजली की खपत के हिसाब से ही आ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 7 के नरेंद्र चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके घर में वास्तविक खपत कम है, लेकिन बिल अत्यधिक आ रहा है।