श्रीनगर,पौड़ी गढ़वाल खिर्सू ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह खिर्सू ब्लॉक सभागार में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। नोडल अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया ने ब्लॉक प्रमुख सहित ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ प्रमुख को शपथ दिलाई, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी रही।इस अवसर पर डॉ. रावत ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य ईमानदारी से कार्य कर विकास को गति दें।
मंत्री ने कहा कि ग्वाड व कोठगी के प्रसिद्ध बद्दी मेले को राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दिया जाएगा।खिर्सू में हेलीपैड, डिग्री कॉलेज में छात्रावास, स्टेडियम व अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक 778 जरूरतमंद परिवारों को मकान उपलब्ध कराए जा चुके हैं, और किसी भी परिवार को घर, राशन, पानी या बिजली से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला, कुंजिका प्रसाद उनियाल, ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी , पूर्व प्रमुख भवानी गायत्री, ज्येष्ठ प्रमुख नितिन रावत, कनिष्ठ प्रमुख बरदासी देवी सहित जनप्रतिनिधियों ने विचार रखे।
इस मौके पर जिला सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संपत रावत, ग्रीस पैन्यूली, विनय घिल्डियाल, रमेश मंद्रवाल, शरद सिंह, सुरजीत सिंह, कमल सिंह, भूपेंद्र समेत सभी बीस क्षेत्र पंचायत सदस्य , भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।