जसपाल नेगी
पौड़ी। स्व. राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 31 अगस्त को राइंका डडोली थलीसैंण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि 31 अगस्त को राइंका डडोली में आठवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। बताया कि शिविर में निशुल्क जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आंखों की जांच, फेफडों की जांच, शुगर, हडडी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, आधुनिक मशीनों द्वारा सभी टेस्ट, निशुल्क लिवर की जांच के साथ ही निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है।