कोटद्वार तहसील में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

कोटद्वार, 15 अगस्त कोटद्वार तहसील परिषद में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर तहसील परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विशेष अतिथि राज्य मंत्री पंडित राजेंद्र अंथवाल ने ध्वज फहराया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके पश्चात क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त का यह राष्ट्रीय पर्व हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लेने का अवसर है।

कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार द्वारा किया गया, वहीं भूलेख ऑपरेटर अनिल तिवारी ने उत्तराखंडी गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। एसडीएम सैनी ने तहसील कर्मचारियों को उनके दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की सलाह दी और कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया जाना चाहिए।

तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आइए, हम सभी मिलकर अपने महान देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लें।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मुजीब नैथानी का प्रेरणादायक संदेश

तहसील परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मुजीब नैथानी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देश के प्रति अपनी भावनाएँ प्रकट कीं। उन्होंने कहा:

मैं देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने इतिहास को जानें, उसे पढ़ें और उससे प्रेरणा लें। आज देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनका समाधान हमारी सोच और कर्तव्यों की समझ में छिपा है। यदि हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें, तो कोई भी शक्ति हमारे देश की प्रगति को रोक नहीं सकती। हमारे पूर्वजों ने जिस बलिदान और समर्पण की मिसालें कायम की हैं, उन्हें अपनाकर ही हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।”

मुजीब नैथानी ने विशेष रूप से युवाओं को देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *