पौड़ी जनपद के पाबौं ब्लॉक अंतर्गत फल्दवाड़ी गांव में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान ग्रामीण चमन सिंह राणा के मकान को गंभीर क्षति पहुंची। इस हादसे में वे बाल-बाल बचे, हालांकि उनके पैरों में चोटें आई हैं। वर्तमान में वे श्रीकोट के बेस अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
आपदा के समय श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रभावित गांवों के स्थलीय निरीक्षण में व्यस्त रहने के कारण प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत स्वयं अस्पताल नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट को अस्पताल भेजकर चमन सिंह राणा का हालचाल लेने का निर्देश दिया।
डॉ. रावत ने स्वयं भी चमन सिंह राणा से दूरभाष पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा, “मैं लगातार डॉक्टरों से आपके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा हूं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत मुझे अवगत कराएं। सरकार और संगठन आपके साथ हैं।”
डॉ. रावत ने यह भी बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है, तथा हर प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीनगर विधानसभा आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचने तथा गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा आपदा राहत हेतु तत्काल 35 लाख रुपये की सांसद निधि स्वीकृत किए जाने पर आभार व्यक्त किया है ।
डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी ।