पौड़ी/ कोटद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की पौड़ी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर नयार घाटी सतपुली के ब्यवसायी व वयोवृद्ध समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया गया।
गुरुवार को नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पौड़ी व कोटद्वार में आयोजित शोक सभा में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा में जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, मुकेश आर्य, दीपक बर्तवाल, गणेश नेगी, करन नेगी, पंकज रावत, मुकेश सिंह, महासचिव रतनमणि भट्ट, बीरेंद्र सिंह, जगमोहन डांगी, सचिव चंद्रपाल सिंह चन्द, दिलीप कश्यप व प्रचार सचिव रंजना गुंसाई शामिल रहे।