भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति कोटद्वार द्वारा महिला दिवस, परिवार मिलन और होली मिलन का आयोजन

कोटद्वार: भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति कोटद्वार ने मालन तट स्थित कण्वाश्रम  में महिला दिवस, परिवार मिलन और होली मिलन का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर योग कक्षा में सहयोग करने वाली महिलाओं और योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया, साथ ही भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार की योग क्रिकेट टीम को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गाड़ी घाट से मंजू बिष्ट, गोविंद नगर से सुमन पटवाल, आर्य समाज मंदिर से सुशील, गुरु राम राय योग कक्षा से नीलम, पेसिफिक फार्मिंग कक्षा से इंदु नौटियाल, झंडीचौड़ कक्षा से रजनी अग्रवाल, रामनगर कोडिया नजीबाबाद रोड से बबीता गुप्ता, और भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार की क्रिकेट टीम की कप्तान सुनीता रावत को सम्मानित किया गया।

इसके बाद, परिवार मिलन और होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दी और इस अवसर को आनंदमय रूप से मनाया।

इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, किसान सेवा समिति के चंद्र किशोर, अस वॉल युवा भारत के जितेंद्र, पतंजलि के श्री विजय भाटिया, राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री अमित सजवान, और भगवती प्रसाद जुयाल सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *