गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज श्रीनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व श्रीनगर टैक्सी एसोसिएशन ने भाजपा सरकार के ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रवाहित होकर हमने सामुहिक रूप से नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी आशा उपाध्याय को अपना पूर्ण समर्थन देने का फैसला लिया है। पत्रकार वार्ता में कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय काला ने कहा कि डॉ.धन सिंह रावत के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज में नित नई-नई सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। जिसमें वीर चंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल श्रीकोट में पौड़ी,रुद्रप्रयाग,चमोली,टिहरी गढ़वाल से आने वाले मरीजों को बहुत सुविधाएं मिल रही हैं साथ ही लगातार नये विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं बहुत जल्दी हृदय रोग विशेषज्ञ व न्यूरोलॉजिस्ट की नियुक्ति का स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है। श्रीनगर उप जिला चिकित्सालय में भी अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के प्रयासों से लगातार ओपीडी बढ़ रही है व विभिन्न प्रकार की जांचें निःशुल्क हो रही है आंख,कान,हड्डी व जनरल सर्जरी से संबंधित ऑपरेशन लगातार हो रहे हैं। आज उप जिला चिकित्सालय मरीजों की प्रथम पसंद बन चुका है। अजय काला ने आगे बताया कि इन सब विकास कार्यों को देखकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के कार्यों से प्रभावित होकर हम सब ने सामुहिक के रूप से नगर निगम चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा उपाध्याय को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। दूसरी तरफ श्रीनगर टैक्सी एसोसिएशन ने भी कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों व टैक्सी एसोसिएशन की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहने पर एसोसिएशन के समस्त सदस्य भारतीय जनता पार्टी को पूर्व की भांति अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है हम श्रीनगर की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,श्रीनगर नगर निकाय चुनाव के सह संयोजक बासुदेव कंडारी,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय काला,सचिव सौरभ पाण्डे आदि लोग उपस्थित थे।