कोटद्वार वार्ड नंबर 27 दुर्गापुर से प्रत्याशी डॉ गौरव जोशी ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है और उन्हें जनता से काफी समर्थन मिल रहा है। गौरव जोशी लगातार सामाजिक कार्यों में आगे आते रहे हैं, और इस बार उनका कहना है कि वे जीत कर समाज सेवा के कार्यों को पूरी तरह से आगे बढ़ाएंगे। उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है, और वह इसे अपनी सफलता के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं।
गौरव जोशी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अपने वार्ड का विकास करना है। उन्होंने यह भी कहा कि “हर घर से मेरा नाता है” और उनका उद्देश्य वार्ड को स्वच्छ रखना प्राथमिकता में रहेगा। वे विश्वास रखते हैं कि वार्ड 27 का विकास करना ही उनकी पहचान होगी, और इसके लिए वह पूरी तरह से समर्पित हैं।