कोटद्वार में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने 40 वार्डों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इन सीटों पर अधिकतर पुराने चेहरे के साथ नए चेहरों को कुछ वार्डों में मौका दिया गया है। पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत पुराने और नए चेहरों का संतुलन बनाने की कोशिश की है ताकि हर वर्ग और समुदाय को ध्यान में रखते हुए चुनावी अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके। इस कदम से भाजपा की कोशिश है कि वह न केवल पारंपरिक समर्थकों को संतुष्ट करे, बल्कि नए मतदाताओं और युवाओं को भी आकर्षित कर सके।