गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज 30 नवंबर 2024 को विकास खण्ड खिर्सू क्षेत्र के अंतर्गत आचार्य अमलानंद जुयाल आदर्श संस्कृत विद्यालय पंचतत्व आश्रम किष्किंधा बलोड़ी में स्व.श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संस्कृत विद्यालय के मेधावी ऋषि कुमारों को आज गर्म स्वेटर एवं फल-मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनीष जोशी ने सभी ट्रस्ट के सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। आज इस शुभ अवसर पर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने कहा कि स्व.श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल धर्मार्थ टेस्ट के संस्थापक पी.बी.डोभाल अपनी नेक कमाई से किए गए ऐसे पुनीत कार्य ही समाज सेवा व मानवता की सच्चे उदाहरण होते हैं, ऐसे कार्यों की पहल करने वालों की निश्चित रूप से यश-कीर्ति में वृद्धि होने के साथ ही ईश्वर कृपा से उनको आर्थिक रूप से भी बरकत होती है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल कृष्ण डूडेजा ने कहा कि इस पुनीत कृत्य की सराहना करते हुए समाज के अन्य वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए और हमें इन संस्कृत विद्यालय के बच्चों को अपने अंशदान से कुछ कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रसाद घिल्डियाल ने अपने सुंदर भाषणों से मार्गदर्शन प्रदान किया और सभी संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले हमारे ऋषि कुमार अनुशासित रहकर गुरुजनों से शिक्षा ग्रहण करें। इस बीच हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमेश जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले सनातन संस्कृति को उजागर और हमारे गढ़वाल की संस्कृति के विकास के पीछे हमारे यही ऋषि कुमार हैं। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में आश्रम के सभी आचार्य,कर्मचारी तथा ऋषि कुमार उपस्थित रहे।
पंचतत्व आश्रम किष्किंधा के प्रबंधक पारस चौहान ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं स्व.श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मेमोरियल धर्मार्थ टेस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर अमलानंद जुयाल आदर्श संस्कृत विद्यालय के पूनम डोभाल,महेंद्र कुमार जुयाल,मनीष जोशी,पारस चौहान उपस्थित थे। इस दौरान श्री चंद्रशेखर डोभाल शास्त्री मैमोरियल धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक पी.बी.डोभाल,वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल कृष्ण डुडेजा,प्रमेश जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रसाद घिल्डियाल,अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी,धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव मुकेश सेमवाल,रंजना बड़थ्वाल आदि लोग उपस्थित रहे।