मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त और ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने दिए प्रशस्ति पत्र
विकास खण्ड एकेश्वर में सम्मान समारोह का आयोजन
23 नवंबर 2024:-विकास खंड एकेश्वर के ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी की ओर से ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में अहम योगदान देने वाले 120 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश गुणवंत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस कड़ी के कमजोर पड़ने पर विकास की रफ्तार प्रभावित होती है। वहीं इस कड़ी के मजबूत होने पर विकास योजनाएं तेजी से साकार रुप लेती हैं।
ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने बताया कि पांच साल के कार्यकाल में जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर हर अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों का विकास कार्यों में सहयोग मिला है। वह इस विकास यात्रा में विकास के सारथी रहे। कहा कि नया ब्लाक कार्यालय भवन, मंच व मैदान निर्माण, एकेश्वर-भूमियाडांडा पेयजल पंपिंग योजना, ज्वाल्पा-नौगांवखाल पेयजल पंपिंग योजना सहित अनेक विकास योजनाएं इस कार्यकाल की उपलब्धियों में शामिल रही हैं।
समारोह में मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, ईई लोनिवि पाबौ केएस नेगी, ईई जल संस्थान पौड़ी एसके राय, एबीडीओ एकेश्वर गौतम कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सतपुली इंदू गोदियाल, एई सिंचाई संदीप मौर्य, एई ऊर्जा निगम मुकेश कुमार, एई जल निगम एनके सती व एई आरपी बुड़ाकोटी, एडीओ पंचायत अरुण, प्रवक्ता गणित जीआईसी नौगांवखाल संजीव थपलियाल, प्रभारी प्रधानाचार्य जीआईसी नौगांवखाल महेंद्र रौतेला, प्रभारी प्रधानाचार्य जीआईसी श्रीकोटखाल संजय रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगांवखाल डा. आकाश रावत सहित 120 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश शाह ने किया।