मनोज नौडियाल
कोटद्वार। सौरभ बहुगुणा, माननीय पशुपालन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के कम में नगर निगम कोटद्वार द्वारा सड़कों पर आवारा छोडे गये 12 गौवंशो को दुर्गापुरी, घमण्डपुर आदि क्षेत्रों से पकड़कर आकृति गौशाला पहुँचाया गया। जिनकी देख-रेख आकृति गौशाला द्वारा की जा रही है। नगर निगम कोटद्वार टीम द्वारा लगातार आवारा गौवंशो को पकड़कर गौशाला पहुँचाया जा रहा है। आवारा गौवंशो को पकडने वाली टीम में प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री जितेन्द्र, पर्यावरण मित्र श्री विशाल, श्री अनुराग, श्री राहुल, श्री यश, आदि कर्मचारी शामिल है। जिनके द्वारा प्रतिदिन सड़को पर आवारा छोड़े गये गौवंशो को पकड़कर नगर निगम की कैटल कैचर की सहायता से आकृति गौशाला पहुँचाया जा रहा है। श्री वैभव गुप्ता, नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार द्वारा सभी नागरिकों से अपने गौवंश को सड़को पर आवारा न छोडे जाने की अपील की जाती है। किसी भी नागरिक द्वारा अपने गौवंश को सार्वजनिक स्थान पर आवारा छोड़े जाने पर संबन्धित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।