गब्बर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने और आने वाली पीढ़ी को बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण देने का संकल्प लेकर आज अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के द्वारा श्रावण मास के अवसर पर श्रीनगर के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गौल्क्षय पर्वत की तलहटी पर बसा रमणीक गांव सरणा के नागराजा मंदिर के प्रांगण व आस-पास के खाली खेतों में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नवयुवक मंगल दल सरणा के नवयुवकों ने अटल भारत सम्मान फाउंडेशन का सहयोग देकर देवदार,बांज,कीकर,खैर,कंचनार, औषधीय पौधे,आदि छायादार वृक्ष लगाकर आम जनमानस से पर्यावरण को हरा-भरा रखने की अपील की।
इस अवसर पर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने कहा कि *औषधीय पौधे अवश्य लगाएं, वृक्ष लगाकर जीवन का कर्ज चुकाए* वृक्ष लगाए जाने से न केवल पर्यावरण बल्कि हमारा शारीरिक जीवन भी स्वस्थ रहता है,वृक्ष एक ओर जहां ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं वहीं पर्यावरण को भी ठंडा और हरा भरा रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और इसे संजोए रखना हम सब का दायित्व है। पर्यावरण सुरक्षा हेतु नवयुवकों ने एक कदम बढ़ाया आइए धरती पर पेड़ लगाए और धरती मां को हरा भरा बनाएं। श्रावण मास में पृथ्वी को सजाने संवारने हेतु नवयुवक मंगल दल सरणा के नवयुवकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सूरज खत्री,अभिषेक भंडारी,अभय भंडारी,सुमित भंडारी,आकाश खत्री,गोपाल सिंह भंडारी,प्रियांशु डोबरियाल व आदि लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।