उत्तराखंड के सावन के महीने में पहली संक्रांति हरेला त्यौहार को कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन के तत्वावधान में कोटड़ीढांग सनेह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गणेश सिंह अधिकारी के निवास पर हरेला पर्व मनाया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अधिकारी जी ने सपत्नी अपने घर के देवस्थल में बोए हरेले को मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण और उत्तराखंड की समस्त जनता की खुशहाली की कामना के साथ संगठन व परिवार के सदस्यों के सिर पर हरेला के पात रख आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अधिकारी जी संगठन के सदस्यों व परिजनों ने अनार सहित आम जामुन के फलदार वृक्षों का रोपण कर प्रकृति और पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लिया। गौरतलब है कि कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन पिछले पांच वर्षों से लगातार वृक्षारोपण कर प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए सार्वजनिक जगह के बजाय निजी भूमि पर वृक्षारोपण कर रहा है जिससे वृक्षों को पूर्ण सुरक्षा और पोषण मिल सके। संगठन का उद्देश्य है कि जितना भी वृक्षारोपण हो वह शत प्रतिशत सुरक्षित हो।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी, महासचिव पुष्कर सिंह पवार, कोषाध्यक्ष पूरण सिंह अधिकारी, भास्कर पोखरिया, मीना अधिकारी,संभव अधिकारी,गायित्री मंजू अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।