दो दिवसीय आयोजित धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध लोक गायक अनिल बिष्ट द्वारा श्री गणेश वंदना, जय खैरालिंग महादेव व जय हनुमंता श्रीराम भक्त तो लोक गायिका रेनू बाला ने जय मां धारी देवी के भजन की प्रस्तुतियाँ देकर श्रद्धालुओं को झूमने में मजबूर कर दिया। गढकला संस्कृति मंच पौड़ी के कलाकारों द्वारा भी अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी।गयी।
मेले के समापन अवसर पर बालीबाल व क्रिकेट में प्रतिभाग करने वाली विजेता व उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी, विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा तथा स्वर्गीय नरेंद्र उनियाल मेमरियाल ट्रस्ट के संयोजक नागेंद्र उनियाल द्वारा नगद धनराशि एवं स्मृति प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी एवं उनकी टीम ने सभी अतिथियों एवं मेले में सहयोग करने वाले गणमान्य ब्यक्तियों खैरालिंग महादेव का पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर शांति व्यवस्था बनाने रखने में समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल ने किया। इस अवसर पर खेल संयोजक व जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति के सचिव विवेक नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, छात्र संघ अध्यक्ष पौड़ी रितिक असवाल, मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, जसपाल नेगी, मोहन सिंह नेगी, मनीष खुगशाल, पुजारी विनोद भारद्वाज, विनोद भट्ट व गणेश खुगशाल गणी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खैरालिंग महादेव के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक में आयोजित सुप्रसिद्ध खैरालिंग कौथिग शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष खैरालिंग महादेव के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे। मेले में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व व रेगुलर पुलिस तैनात रही।