देहरादून। केदारनाथ धाम में आज एक हेलीकॉप्टर मे तकनीकी खराबी आने से हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गयी है। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। रोजाना बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ की उड़ान भर रहे हैं।
शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन की आपातकालीन लैंडिंग हुई। हेलिकाप्टर मे पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ गई। इस कारण 7 बजे बजे केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि श्री केदारनाथ जाते समय एक हेलीकॉप्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम में कोई टेक्निकल समस्या आयी थी। पायलेट के सूझबूझ से उसकी सॉफ्ट लेंडिंग हुई। उसमें तलिनाडु के 06 यात्री थे सभी सुरक्षित हैं। इस पूरे प्रकरण पर युकाडा की ओर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। युकाडा ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट डीजीसीए को कर दी है।