मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दीया दिव्यांग संस्था में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डा. जयदीप बिष्ट ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था दिव्यांग जनों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। संस्था संचालक कविता मलासी ने बताया कि संस्था की ओर से वर्तमान में विभिन्न दिव्यांगता वाले 63 बच्चों को नियमित पठन पाठन कराने के साथ ही दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर सोहन लाल, मनीषा, दीपक, आयुष, विनीता, योगेश, आकाश और नितिन सहित संस्था से जुड़े अन्य लोग शामिल रहे।