मनोज नौडियाल
कोटद्वार।आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के अभिभावक-शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विभिन्न विद्यालयों के 29 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह का आरंभ पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि आज के छात्र-छात्राएं कल के देश का भविष्य हैं। कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत करना है ताकि वे मेहनत कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हों। मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन बिष्ट ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए प्रेारत किया। प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने कहा कि अन्य छात्रों को मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेकर परीक्षा में उच्च प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम में केसर सिंह, आरपी पंत, सुरेंद्र लाल आर्य, नरेंद्र अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, गोपाल बंसल, राकेश अग्रवाल, भगवान सिंह नेगी मनमोहन चौहान सहित अभिभावक मौजूद रहे।