उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 ने रफ्तार पकड़ ली है, यहां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग प्रथम चरण यानी 19 अप्रैल को होनी है। जैसे जैसे वोटिंग के दिन पास आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के ज़ुबानी हमले और भी तीखे होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी प्रदेश में इतिहास दोहराने की उम्मीद लगाए बैठी है तो वहीं कांग्रेस भी अपना खाता खोलने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल भी जनता के बीच पहुंच कर अपने समर्थन में वोटों की अपील कर रहें हैं। और गढ़वाल की जनता से चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के कोटद्वार में पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित किया। गणेश गोदियाल ने कोटद्वार की जनता से आव्हान किया कि अगर जनता उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद देती है तो जरूरत पड़ने पर अगर उन्हें अपना खून भी देना पड़ा तो वो खुशी खुशी दे देंगे। साथ ही गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में भाजपा के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ हो रही रैलियों के सवाल पर गणेश गोदियाल बोले कि मैं डौर थकलु (पहाड़ी वाद्ययंत्र) बजाकर देवताओं को नचा सकता हूँ तो दिल्ली के नेताओं को नचाना उनके लिए कोई बड़ी बात नही।