जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है:गणेश गोदियाल

जसपाल नेगी 

पौड़ी: कांग्रेस के गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के स्टारक प्रचारकों को बुला कर चुनाव नहीं जीता जाता। कहा कि जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है और उन्हीं के आर्शीवाद से वे चुनाव मैदान में हैं। उन्होने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए लोक सभा चुनाव में मतदान करने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान रामलीला मैदान में समर्थकों से भरा हुआ नजर आया।

कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल कोटद्वार रोड़ स्थित छतरीधार पहुंचे। यहां से वे विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से आए लोगों के साथ ढोल दमाऊ की थाप पर रोड़ शो के माध्यम से शहर के रामलीला मैदान पहुंचे। जहां पहले से ही मैदान समर्थकों से भरा हुआ था। इस दौरान यहां आयोजित चुनावी सभा से पूर्व गोदियाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जनता के आर्शीवाद से ही वे चुनावी मैदान में है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होने मौजूदा भाजपा सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। कहा कि उन्हें लोक सभा चुनाव में जनता का साथ मिला तो हर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र को विकास की नजरों से देखा। जनता खुश थी लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता हताश सी है। केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने वन्नतरा प्रकरण में मृतका को न्याय दिलाने को लेकर सरकार के अभी तक के प्रयासों को नाकाफी बताया। उन्होने लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को प्रचंड मतों से जिताने का आह्वान किया। इस मौके पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, जीतराम, रणजीत रावत, विक्रम नेगी, एआइसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, संजय डबराल, कामेश्वर राणा, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुनील लिंगवाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, खिर्सू की क्षेत्र प्रमुख भवानी गायत्री, पूनम तिवारी, भरत सिंह, आशीष नेगी, माेहित सिंह, सुदर्शन शाह, प्रमोद बिष्ट, कमला रावत आदि शामिल रहे। संचालन अद्वैत बहुगुणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *