जनपद पौड़ी गढ़वाल में आदर्श आचार संहिता के तहत चुनावी प्रवर्तन की तत्परता, लोकतंत्र की गरीमा का सम्मान

सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता अमल में आते ही जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद के समस्त नोडल अधिकारियों तथा कंट्रोल रूम, स्थैटिक टीमों, फ्लाईंग स्क्वाड, समस्त रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा चुनाव में लगे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे तत्काल प्रभाव से अपने दायित्वों को गंभीरता से संपादित करना प्रारंभ करें।

उन्होंने निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के मानक के अनुरूप 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे की अवधि के दौरान जो भी प्रवर्तन की कार्यवाही की जानी है तत्काल पूर्ण करें।
उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों और परिसरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक प्रकृति की सामाग्री को हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी से सार्वजनिक अपील भी की है कि आदर्श आचार संहिता अमल में आ चुकी है अतः सभी लोगों से अपेक्षा की जाती है कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे चुनाव की और लोकतंत्र की गरीमा का किसी भी प्रकार से हास हो। उन्होंने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करवाया जायेगा।

जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल मतदाताओं की संख्या 574103 है। जिसमें से पुरूष 294128, महिला 279966 तथा थर्ड जैंनडर 09 हैं।

18-19 आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या 12527 है। जिसमें 6816 युवा, 5710 युवतियां व थर्ड जैंनडर 01 है। जबकि जनपद में दिव्यांग मतदाता कुल 7097 हैं, जिसमें पुरूष 4624 व महिला 2473 हैं। वहीं 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 7208 है, जिसमें पुरूष 2349 व महिला मतदाता 4859 शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *