मुकेश अग्रवाल
लैंसडौन! भारतीय जनता पार्टी मंडल जयरीखाल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गौड ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर व पूर्व राज्य सभा सांसद माननीय अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहोल है । और हम सब कार्यकर्ता एकजुटता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में अनिल बलूनी को भारी मतों से विजये बनायेंगे। अनिल बलूनी एक साफ छवि के ईमानदार व्यक्ति है ।जिन्होंने राज्य सभा सांसद रहते हुए गढ़वाल और कुमाऊ के लिए कई रेलगाड़ियों का संचालन कराते हुए कई विकास कार्यों को अंजाम दिया है। अनिल बलूनी के गढ़वाल लोकसभा सीट लड़ने से लैंसडौन विधानसभा के लैंसडौन छावनी क्षेत्र को कैंट मुक्त होने की छावनी क्षेत्र के वाशियो में विकास की आस जगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में हम उत्तराखंड के पांचों सीटें जीतकर भाजपा के लक्ष्य अबकी बार 400 पार को साकार करते हुए नए आयाम स्थापित करेंगे। इस मौके पर जिलामंत्री अजयशंकर ढौंढियाल, जिला सदस्य धर्मेंद्र नेगी, मंडल महामंत्री अशोक भारद्वाज,सतवीर रावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोम प्रसाद गोड ,राजेश ध्यानी,हरीश गोड,भास्कर नोटियाल, सनोज,मुकेश अग्रवाल,शहनवाज सिद्दीकी,कुसुम रावत,पंकज रावत,रामावतार खंडेलवाल, अजय उत्तराखंडी,मनीष जखवाल, हरिमोहन नेगी आदि कार्यकर्ताओ ने आभार जताया।