मनोज नौडियाल
डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद ,गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28 फरवरी 2024 से से प्रारंभ हुए 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र का शुभांरभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि यह योजना उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी एवं राज्य से हो रहे पलायन को रोकने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने 12 दिवसीय कार्यक्रम के सफल संपन्न होने पर देवभूमि उद्यमिता टीम एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के प्रेजेंटेशन एवं अच्छे फीडबैक पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम के प्रथम और द्वितीय सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना देहरादून से आए डॉक्टर मनदीप असवाल द्वारा देवभूमि उद्यमिता टीम के सहयोग से प्रतिभागियों से डी पी आर तथा फीडबैक फॉर्म भरवाये गए। प्रतिभागियों द्वारा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अपने अनुभव एवं बिजनेस आइडिया व्यक्त किए गए । इस अवसर पर छात्र कुलदीप सिंह द्वारा *उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग* पर पीपीटी के माध्यम से अपना बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में बबीता रावत ने अपने फीडबैक में 12 दिन में सीखे गए अपने अनुभव साझा किये। छात्रा नंदिनी गुप्ता ने अपने फीडबैक में पिछले 12 दिन में प्राप्त प्रशिक्षण एवं फील्ड विजिट के अनुभव व्यक्त किये।
इस अवसर पर महाविद्यालय उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार एवं महाविद्यालय के वरिष्टम प्राध्यापक प्रोफेसर एम डी कुशवाहा तथा अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। डॉ गुप्ता ने अपने संबोधन में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर प्रतिदिन दिए गए प्रशिक्षण , लेक्चर्स , फील्ड विजिट एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी विस्तार से प्रस्तुत की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्टम प्राध्यापक प्रोफेसर एम डी कुशवाहा ने कविता के माध्यम से पर्यावरण एवं प्रकृति का संरक्षण करते हुए उद्यमिता विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संतोष कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता केंद्र के टीम सदस्य डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ सुनीता नेगी , डॉ मुकेश रावत एवं डॉ जुनीष कुमार , डॉ संदीप कुमार, डॉ सुषमा थलेड़ी, डॉ शोभा रावत, डॉ संजीव कुमार, डॉ मीनाक्षी वर्मा , डॉ चंद्रप्रभा भारती आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भूमि ज़ख्मोला , अंश अग्रवाल , वत्सल गोयल, नंदिनी गुप्ता ,निहारिका, श्रेया रावत, आशिया, शीतल प्रजापति , रहनुमा, हार्दिक डूडेजा , अभिषेक नेगी , गौरव , क्षितिज नेगी , बादल चौधरी , दीपक कोटनाला , ध्रुव कुकरेती , प्रज्वल बिष्ट, आयुष कुमार, कार्मेंद्र, संजीव गौड़ , सोनी गोसाई, अक्षिता, बबीता रावत, शिवांश गोयल ,सार्थक ,अभिनव ,सपना, संजना ,आदित्य ,अमन प्रसाद, प्रियंका, अनीशा रावत, शालिनी, आभास सिंह ,मोहम्मद फैजान आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।