पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में दैनिक जागरण के पत्रकार गुरुवेंद्र नेगी के पिता राजेंद्र सिंह नेगी का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पार्थिव शरीर की अत्येष्टि अलकनंदा तट पर पैतृक घाट में मंगलवार को हुआ। पत्रकार को पितृशोक होने पर पौड़ी में पत्रकारों, सामाजिक व राजनीति संगठनों ने गहरा दुख जताया है।
पत्रकार को पितृशोक होने पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने दुख जताया है। उनके निधन पर एनयूजे के जिलाध्यक्ष जसपाल नेगी, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, गबर सिंह भंडारी, महासचिवरतनमनी भट्ट, सचिव चंद्रपाल सिंह चंद, गणेश नेगी, कोषाध्यक्ष डबल सिंह, संगठन मंत्री दीपक बर्तवाल, करण नेगी, प्रचार मंत्री रंजना गुसाई, जगमोहन डांगी,कार्यकारिणी सदस्य पंकज रावत, जयप्रकाश, वीरेन्द्र रावत, प्रदीप कुमार, मुकेश चंद्र, मुकेश कुमार टम्टा आदि ने शोक जताया है।